काकू आहलूवालिया की बदोलत आप में शामिल हुई भाजपा पार्षद, 11 को जालंधर को मिल जाएगा मेयर… सीधा शपथ ग्रहण समारोह होगा!

जालंधर (रोजाना भास्कर): कैंट हल्के में भाजपा को आप पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। काकू आहलूवालिया के प्रयासों से वार्ड-17 की पार्षद सत्या रानी ने पति किरपाल पाली के साथ आम पार्टी में शामिल हो गई। काकू की बदौलत निगम में आप की स्थिति और मजबूत हो गई है। पार्षद सत्या रानी को मंत्री डा. रवजोत, मंत्री मोहिंदर भगत, काकू आहलूवालिया, अतुल भगत आदि की मौजूदगी में पार्टी जॉइन करवाई।

अब आप पार्षदों की संख्या 45 हो गई है। जालंधर में मेयर का चुनाव 11 जनवरी को होगा जिसकी अधिकारिक घोषणा कर दी गई है। पार्षदों की बैठक रेडक्रास भवन में बुलाई गई है।

जालंधर में नगर निगम चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद से मेयर पद को लेकर पेंच फसा हुआ है। दरअसल, 21 दिसंबर को हुए नगर निगम के चुनाव में आप पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बहुमत किसी पार्टी को हासिल नहीं हुआ। 85 सीटों में से 38 सीटें आप पार्टी को मिली थी।

जालंधर में मेयर बनाने की कमान निकायमंत्री डॉ रवजोत ने संभाल रखी है। मेयर को लेकर आप खुद को सेफ जोन में रखना चाहती है। हालाँकि आंकडा 43 का चाहिए लेकिन आप 45 पर पहुंच चुकी है। कुछ कांग्रेसी पार्षद क्रास वोटिंग कर आप की हिमायत कर सकते हैं