नई दिल्ली/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर): आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल कि अचानक तबीयत फिर से बिगड़ गई है। वहीं दूसरी ओर सरकार किसानों की कमेटी से बातचीत को तैयार है। वही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। सुप्रीम कोर्ट में शंभू बॉर्डर खोलना सहित किसानों की मांगों को लेकर याचिका दायर की गई है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा को राष्ट्रपति से मिलने के लिए नहीं मिला समय।
राष्ट्रपति की व्यस्तता के चलते उनसे नहीं मिल पाएंगे किसान नेता। मिलने के लिए किसान नेताओं ने दोबारा की अपील। पंजाब हरियाणा के बोर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों और अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह का अनशन समाप्त करवाने के लिए राष्ट्रपति से मिलने के लिए मांगा था समय।