मेहता ब्रदर लाया है बच्चो के साथ साथ बढ़ो के आकर्षण का केंद्र
जालंधर रोज़ाना भास्कर (उदय शर्मा): मेहता ब्रदर प्रोडक्शन की ओर से जालंधर में पहली बार *लंदन सिटी कार्निवल* शुरू हो रहा है। मेला का आयोजन 12 जून से लेकर एक महीने तक किया जाएगा।
इस दौरान अशोक मेहता, अमन मेहता, मितीश चावला ने बताया कि नकोदर चौंक के साथ लगते खालसा स्कूल की ग्राउंड मेंमेला का उद्गाटन 12 जून शाम 7 बजे नगर निगम के मेयर विनीत धिर व सेंट्रल हल्के के इंचार्ज नितिन कोहली द्वारा किया जाएगा।
मौके पर आयोजक अमन मेहता, ने बताया कि इस बार आकर्षण का केंद्र लंदन ब्रिज के साथ बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए ऑक्टोपस झूला, रेंजर झूला, ड्रेगन झूला साथ ही विदेशी झूले, ऊंट की सवारी, फूड स्टॉल, भूत बांग्ला और अपना टैलेंट दिखाने के लिए विशेष तौर पर डीजे का भी विशेष प्रबंध किया गया है।
परिवार सहित यहां मस्ती करने आइए, और सिक्योरिटी और पार्किंग का भी खास ख्याल रखा गया है।