अमृतसर (रोजाना भास्कर): पवित्र हरिमंदिर साहिब के निकट एक व्यक्ति द्वारा गुटका साहिब के पवित्र अंगों को फाड़ने की गंभीर बेअदबी की घटना सामने आई है। इस निंदनीय कृत्य को अंजाम देते समय वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और संबंधित अधिकारियों के हवाले कर दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
SGPC अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।