रोजाना भास्कर (डेरा बाबा नानक): बीएसएफ और सेना से जुड़ीं कईं गोपनीय सूचनाएं फोन के जरिए पाकिस्तान भेजने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना डेरा बाबा नानक के एएसआई सुखराज सिंह ने बताया कि जब वह गांव तलवंडी रामा के पास पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह और गुरजंट सिंह थाना डेरा बाबा नानक के साथ लगती बीएसएफ की चौकियों और अन्य डिफेंस के विभिन्न गोपनीय सूचनाएं अपने फोन से पाकिस्तान में बैठे खुफिया एजेंटों को भेज रहे हैं।
जांच में भी पता चला कि इन्होंने ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 15 अगस्त को भी सेना की मूवमेंट को लेकर कई अहम जानकारियां भी पाकिस्तान से साझा की हैं।
जिसपर पुलिस ने दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह और गुरजंट सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके दलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और गुरदीप सिंह व गुरजंट सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को दलजीत सिंह के मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक तस्वीरे व कई पाकिस्तानी एजेंटों के नंबर मिले हैं।