गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह गढ़ा जालंधर से 10 नवंबर को निकलेगा नगर कीर्तन : भूपिंदर सिंह खालसा

रोजाना भास्कर 

जालंधर। गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह गढ़ा जालंधर से गुरु नानक देव जी की प्रकाश पर्व को समर्पित 10 नवंबर को विशाल नगर कीर्तन दोपहर 12:30 बजे गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और पांच प्यारों के मार्गदर्शन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान भूपेंद्र पाल सिंह खालसा ने बताया कि नगर कीर्तन में सिख तालमेल कमेटी जालंधर, शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल, दशमेस तरना दल, एनजीओ आगाज जालंधर की संगत विशेष रूप से भाग लेगी।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से आर्य समाज मंदिर, रविदास चौक, गुरुद्वारा सिंह सभा अर्बन एस्टेट, मेन बाजार गढ़ा गोल्डन एवेन्यू, छोटी बारादरी जसवन्त नगर, दयानंद चौक, फगवाड़ी मोहल्ला और फग्गू मोहल्ला होते हुए शाम 7 बजे गुरुद्वारा साहिब में समाप्त होगा। इस मौके पर गुरसेवक सिंह, हरजिंदर सिंह धमीजा, रणजीत सिंह, गुरुमीत सिंह, दलजीत सिंह वालिया, तेजिंदर सिंह भसीन, बलविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह लकी, मनिंदर सिंह भसीन, गरीश बुद्धिराजा, जसपाल सिंह जस्सी, इंदरजीत सिंह बजाज, मनजीत कौर, वीना रानी, पप्पू चावला, राज कौर और कमल नरूला ने श्रद्धालुओं से साफ-सफाई करने, फूल बरसाने और लंगर आदि लगाने की पुरजोर अपील की है।