गौ तस्करी में सोशल मीडिया पत्रकार गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!

जालंधर/गुरदासपुर (रोजाना भास्कर): दीनानगर पुलिस ने गौ तस्करी गिरोह की मदद के आरोप में एक यूट्यूब पत्रकार राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक राजेश ट्रक के आगे चलकर रास्ते में पुलिस नाकों की जानकारी तस्करों को देता था। इसके बदले उसे मोटी रकम मिलती थी।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव लोहगढ़ से एक ट्रक से 9 गायें और 2 बछड़े बरामद किए हैं। मौके से संतोष, आशीष, मुख्तियार अली और रोशनदीन को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह का सरगना सत्ता मसीह फरार है।