चंडीगढ़/जालंधर, रोजाना भास्कर ब्यूरो। चंडीगढ़ की सेवक फार्मेसी पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर-39 की मंडी के पास जंगल एरिया में घेरकर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
भागने की कोशिश के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, लेकिन गोली पुलिस मुलाजिमों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें काबू कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर दूहन की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में राहुल और रिक्की को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि फायरिंग के बाद आरोपियों ने डेराबस्सी में गाड़ी लूटने की कोशिश की और बाद में जालंधर में एक प्रॉपर्टी डीलर की फॉर्च्यूनर पर भी फायरिंग की थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
#ChandigarhEncounter #SevakPharmacyFiring #CrimeNews #PoliceAction #PunjabPolice #BreakingNews














