छात्रा ने शिक्षक पर मारपीट का आरोप, खाना खराब होने की शिकायत बनी विवाद की वजह

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): सरकारी स्कूल गढ़ा में 12वीं की एक छात्रा ने अध्यापक पर मारपीट और अभद्र भाषा के इस्तेमाल का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि दूसरे स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान परोसे गए भोजन को उसने खराब बताया, जिस पर शिक्षक नरेश ने नाराज होकर उसे डांटा और थप्पड़ मारे।

दूसरी ओर, शिक्षक नरेश ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि भोजन बिल्कुल ठीक था और उन्होंने खुद भी वही भोजन किया था। उनका आरोप है कि छात्रा के स्वजन ने स्कूल में आकर उनके साथ बदसलूकी की।

थाना सात प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें मिल चुकी हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों को बुधवार को थाने बुलाया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#JalandharNews #SchoolControversy #StudentTeacherDispute #AssaultAllegation #FoodQualityComplaint #PoliceInquiry #EducationNews #GadhaSchool #PunjabUpdates #BreakingNews