जठेरे सहगल बरादरी पवित्र श्री सती माता मंदिर गांव तल्हन में भव्य वार्षिक मेला 23अगस्त को: पूर्व महापौर(मेयर) सुरेश सहगल

रोजाना भास्कर (जालंधर): जठेरे सहगल बरादरी (सती माता मंदिर )गांव तल्हन, जालंधर में तिथि 23 अगस्त 2025 दिन शनिवार को होने जा रहे सहगल जठेरों के भव्य मेले के आयोजन प्रति एक विशेष बैठक का आयोजन दीपक सहगल जी के रामामंडी स्थित कार्यालय में किया गया।

जिसमें विशेष रूप से सुरेश सहगल पूर्व महापौर (मेयर) जालंधर उपस्थित हुए। इस बैठक में उनके साथ श्री रविदास टाइगर फ़ोर्स के सरंक्षक एवं पार्षद मनदीप जस्सल, पार्षद सुनील गग, पार्षद गुरनाम मुल्तानी, श्री रविदास टाइगर फोर्स के पंजाब प्रधान जस्सी तल्लन, श्री राम सेना संगठन के चेयरमैन मनीष सहगल, सुशील सहगल, राजिंदर सहगल टेंट वाले, हरीश सहगल, गगन अरोड़ा, विक्रम सहगल, रजनीश सहगल, राजिंदर सहगल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

इस बैठक में मेले के आयोजन प्रति चर्चा से पहले पार्षद मनदीप जसल, पार्षद श्री सुनील गग, पार्षद स गुरनाम मुल्तानी एवं गुरु रविदास टाइगर फ़ोर्स के पंजाब प्रधान जस्सी तल्हन, श्री राम सेना संगठन के चेयरमैन मुनीश सहगल, सुशील सहगल, दीपक सहगल, हरीश सहगल, गगन अरोड़ा, राजिंदर सहगल एवं अन्य सेवादारों ने श्री सुरेश सहगल जी को जठेरे सहगल बरादरी का मुख्य सेवादार बनने पर उन्हें चुनरी डाल कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं एवं उनका मुँह मीठा करवाया।

इस मौके पर सुरेश सहगल (पूर्व मेयर ) ने बैठक में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पूरे भारत वर्ष में सहगल बरादरी जठेरों का पवित्र स्थान देवी सती माता मंदिर जो कि गांव तल्हन जिला जालंधर में विराजमान है जहाँ हर वर्ष भादों की अमावस को इस पवित्र स्थान पर वार्षिक मेला लगाया जाता है।

उन्होंने कहा कि यहाँ भारतवर्ष के साथ साथ देश विदेशों से सहगल परिवारों एवं बरादरी के सदस्य अपने जठेरों (पूर्वजों ) का आशीर्वाद लेने आते हैं और सती माता जी का गुणगान करते हुए अपनी मनोकामना प्रति सती माता जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। सुरेश सहगल जी ने कहा कि जल्द ही इस पवित्र स्थान पर एक भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा हैं जिसमें भव्य मंदिर के निर्माण के साथ -साथ इस पवित्र स्थान पर हर वर्ष माथा टेकने वाले पर्यटकों के लिए यहाँ पर रहने हेतु सुविधाजनक कमरों, सात्विक भोजनालय की व्यवस्था की जाएगी। सुरेश सहगल जी ने समस्त सहगल बरादरी एवं सहगल परिवारों को पवित्र स्थान जठेरे सहगल बरादरी सती माता मंदिर के भव्य निर्माण प्रति अपना बढ़- चढ़ कर योगदान चाहे वो किसी भी प्रकार का हो देने का आग्रह किया।

इस मौके पर समस्त सहगल बरादरी ने उन्हें जठे रे सहगल बरादरी मंदिर के पवित्र स्थान को भव्य बनाने के लिए भरपूर योगदान देने का समर्थन दिया।