अमीरों की जी हुजूरी और गरीबों पर कार्रवाई, क्या यही है नगर निगम की कारगुजारी; मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचीं शिकायतें
रोजाना भास्कर (जालंधर): जवाहर नगर मार्किट स्तिथ HEAT 7 की नाजायज बिल्डिंग तोड़कर उस पर फिर से नाजायज बिल्डिंग ही बनने जा रही है, इस बार HEAT 7 तो बिक गया है पर उसकी जगह एक BANSAL Sweet शॉप खुलने जा रही है जिसके प्रबंधक पूरी तरह से अवैध तौर पर निर्माण कर रहे हैं।
इस संबंधी शिकायत नगर निगम जालंधर से लेकर सीएम तक को कर दी गई है, पर इसके बावजूद नगर निगम अपनी आँखें बंद करके बैठा है।
सड़क पर नाजायज क़ब्ज़ा और बिना मंज़ूरी के सड़क की तरफ़ रास्ता पर निगम पहले स्पष्ट कर चुका है कि इसका काफी कुछ गलत है जो बिल्डिंग अब बिक चुकी है ओर इसको BANSAL स्वीट्स ने ख़रीदकर उसपर स्वीट शाप बनाई जा रही है।
वहीं हैरानी की बात तो ये है कि बांसल स्वीट्स गलत ढंग से इसे बना रही है, जिसकी शिकायतें नगर निगम के उच्चाधिकारियों से लेकर सीएम को कर दी गई, पर निगम कार्यालय में इसके खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया।
करोड़ों में बिकी इस बिल्डिंग को बनाने में भी रिश्वत का खेल खेला जा रहा है। इस बिल्डिंग का मेन गेट सड़क की तरफ़ नहीं रख सकते पर फिर भी इसका मेन रास्ता सड़क की तरफ़ रखा गया है जो क़ानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है।
अब आने वाला समय बताएगा कि इस पर क्या कार्यवाही होगी या यह भी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ेगा।