जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने बीबी भानी कॉम्पलैक्स पहुंची, 50 फ्लैटों का कब्जा लेने के आदेश

अवैध रूप से रह रहे लोगों को फ्लैट खाली करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया, लतीफपुरा के लोगों से मिलेंगी

जालंधर (रोजाना भास्कर): इंप्रूवमैंट ट्रस्ट ने अपनी स्कीम के अंतर्गत बीबी भानी कॉम्पलैक्स में लगभग 50 फ्लैट उपलब्ध करवाए हैं, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अलॉटियों द्वारा जमा करवाए गए बिक्री पैसे ट्रस्ट द्वारा वापस कर दिए गए हैं। जिसके बाद ट्रस्ट ने उन फ्लैटों पर कब्जा नहीं लिया। जबकि इन फ्लैटों का स्वामित्व ट्रस्ट का हो गया था।

इस संबंध में सख्त कार्रवाई करते हुए चेयरपर्सन ने ट्रस्ट के अधीक्षण अभियंता को तुरंत कब्जा लेने के लिखित आदेश जारी किए। चेयरपर्सन ने बीबी भानी कॉम्पलैक्स योजना का अवसर देखा। तकनीकी एवं कानूनी स्टाफ मौके पर मौजूद था तथा योजना के फ्लैटों का निरीक्षण किया गया। मौके पर इनमें से लगभग 50 फ्लैटों पर अवैध कब्जा था।

चेयरपर्सन ने उन्हें फ्लैट खाली करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसके अलावा तकनीकी शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दूसरे चरण में जो फ्लैट शेष रह गए हैं, जिनका आवंटन ट्रस्ट द्वारा नहीं किया गया है। उन फ्लैटों को भी उनके कब्जे में ले लिया जाना चाहिए।

इस अवसर पर चेयरपर्सन ने योजना में साफ-सफाई एवं रखरखाव का कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा तथा योजना के अनावंटित फ्लैटों की ई-नीलामी भी शीघ्र की जाएगी। इस अवसर पर काकू आहलूवालिया और ट्रस्टी हरचरण सिंह संधू उपस्थित थे।