जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिला सहित दो तस्करों के घर पर चला बुलडोजर, नशा बेचकर बनाई थी प्रापर्टी 

जालंधर। महानगर जालंधर के अशोक विहार और गुरु अमर दास नगर में युद्ध नशेयां विरुद्ध कार्रवाई के तहत कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जालंधर में ड्रग तस्करों की दो संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है।

पहली कार्रवाई अशोक विहार में की गई, जहां ड्रग तस्कर निशा की संपत्ति को ध्वस्त किया गया, जबकि दूसरी कार्रवाई गुरु अमर दास नगर में ड्रग तस्कर दलीप सिंह की संपत्ति को ध्वस्त करके की गई। निशा और दलीप के खिलाफ क्रमशः छह और ग्यारह एफआईआर दर्ज हैं।