जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब के जालंधर में चर्चित किडनी कांड से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामले STATE OF PUNJAB VS JUNAID AHMED KHAN आदि की शुक्रवार, 9 जनवरी को माननीय जज राम पाल की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान सर्वोदय अस्पताल के डॉ. राजेश अग्रवाल और डॉ. संजय मित्तल अदालत में पेश हुए, जबकि दूसरी ओर उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की निष्क्रियता एक बार फिर चर्चा का विषय बनी रही।

सुनवाई के दौरान दोनों डॉक्टरों समेत अन्य आरोपियों की ओर से वकीलों ने अपनी दलीलें पेश कीं, जिसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 15 जनवरी तय कर दी।
इसी बीच यह कयास लगाए जा रहे थे कि पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर कोई ठोस कार्रवाई हो सकती है, लेकिन नायब कोर्ट सतपाल ने पहले ऐसे किसी निर्देश की जानकारी से इनकार किया। बाद में अहलमद से पुष्टि होने पर सामने आया कि कोर्ट की ओर से निर्देश दिए गए थे।
हालांकि नायब कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अगली तारीख की सूचना संबंधित पुलिस थाने को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है, इसी कारण फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी संभव नहीं है।
अब सबकी नजरें 15 जनवरी की अगली सुनवाई पर टिकी हैं कि क्या तब पुलिस कोई ठोस कदम उठाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने डॉ. राजेश अग्रवाल और डॉ. संजय मित्तल के खिलाफ अपने पार्टनर डॉक्टरों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेरफेर कर सर्वोदय अस्पताल को घाटे में दिखाने जैसे गंभीर आरोपों में केस नंबर 233 दर्ज किया है।
इस मामले में नोएडा के एक सीए संदीप समेत कई अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं, लेकिन अब तक इस केस में भी गिरफ्तारी लंबित है।
#JalandharKidneyScam
#HighProfileCase
#SarvodayaHospital
#KidneyRacket
#PunjabPolice
#CourtHearing
#DoctorsCase
#JalandharNews
#PunjabCrime
#JusticeDelayed














