दूर से दिखाई दे रही थी आग की लपटें और धुआं, ब्लास्ट की आवाजें भी आई
जालंधर (रोजाना भास्कर): इंडस्ट्री एरिया के अधीन आते गदईपुर में स्थित टायरों की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आशा रबड़ की फैक्ट्री में यह आग लगी है। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही है। इस घटना को लेकर फैक्ट्री में मौजूद कर्मियों में हड़कंप मच गया।
कर्मियों ने तुरंत घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल पाक की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 1 घंटे से अधिक का समय हो चुका है, आग इतनी भीषण लगी हुई है कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया।
वहीं दूसरी तरफ लैदर कॉप्लैक्स में स्थित बाबा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख लोगों ने तुंरत घटना की सूचना फैक्टरी मालिक को दी। वहीं मामले की जानकारी देते फैक्टरी मालिक विजय शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आग ज्यादा होने के कारण अभी दमकल विभाग द्वारा अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।
गनीमत यह रही कि घटना के दौरान फैक्टरी में कोई कर्मी मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि डेढ घंटे से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। भीषण आग के साथ-साथ फैक्ट्ररी में हो रहे धमाकों को लेकर अन्य व्यक्ति ने बताया कि प्लास्टिक के बंद केन के फटने से धमाका हो रहा है।