जालंधर की रिताक्षी वधावन ने ICSE बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 95.6% अंक

जालंधर (रोजाना भास्कर): सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कैंट रोड, जालंधर की होनहार छात्रा रिताक्षी वधावन ने ICSE बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में 95.6% अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और परिवार का नाम गौरवान्वित किया।

कल घोषित हुए परीक्षा परिणामों में रिताक्षी ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की, जिससे स्कूल प्रशासन, शिक्षक, और परिवार गर्वित हैं। उनकी इस उपलब्धि को लेकर स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत, समर्पण और अनुशासन की सराहना की।

रिताक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, परिवार के सहयोग और अपनी निरंतर मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन और सही रणनीति के कारण वे उच्च अंक प्राप्त करने में सफल रहीं।

उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर परिवार, मित्र और स्कूल प्रशासन ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।