रोजाना भास्कर (जालंधर): शहर की मशहूर Super Cremica Sweets ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दिल्ली स्थित इंडस्ट्री लाइव कंपनी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित Food Connoisseurs India Awards में Super Cremica Sweets को ‘Best Dessert Parlour of the Year – North’ के अवार्ड से नवाजा गया है।
इस सम्मान के लिए नॉर्थ इंडिया से कुल 28 प्रतिष्ठित डेज़र्ट ब्रांड्स ने भाग लिया था, जिनमें Super Cremica Sweets ने अपनी क्वालिटी, टेस्ट और सर्विस के दम पर सबको पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता।
Super Cremica की ओर से यह अवार्ड पुलकित भंडारी ने ग्रहण किया। अवार्ड जीतने पर पुलकित भंडारी ने कहा कि यह सम्मान ग्राहकों के विश्वास और टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है।
Super Cremica Sweets पिछले कई वर्षों से अपनी बेहतरीन मिठाइयों और मॉडर्न डेज़र्ट्स के लिए जानी जाती है, और अब इस नेशनल लेवल के अवार्ड ने उनकी प्रतिष्ठा को और ऊंचाई दी है।