जालंधर के पॉश इलाके में सैलून में महिला से छेड़छाड़: हंगामे के बाद आरोपी ने मांगी माफ़ी, नेताओं पर दबाव डालने के आरोप

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर के शास्त्री मार्केट चौक स्थित एक पॉश सैलून में उस समय हंगामा मच गया जब सैलून चलाने वाले युवक ने महिला ग्राहक से अशोभनीय हरकत की। महिला ने विरोध करते हुए मौके पर ही पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद थाना नंबर 3 की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने कई बार गलत तरीके से टच किया, और विरोध करने पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी ने माफी मांगकर मामला रफादफा करवाने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ राजनीतिक नेताओं ने हस्तक्षेप कर महिला पर समझौते का दबाव बनाया। इससे लोगों में नाराजगी है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और सैलून के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

#JalandharNews #SalonIncident #MolestationCase #WomenSafety #PoliceInvestigation #PunjabNews #ShastriMarket #CrimeAgainstWomen #BreakingNews