जालंधर के बाजार शेखा चौक फुल्ला वाला में नई कमेटी का गठन, जसविंदर सिंह सचदेवा बने प्रधान

जालंधर, रोज़ाना भास्कर (हरीश शर्मा): महानगर जालंधर में बाजार शेखा चौक फुल्ला वाला के दुकानदारों की एक विशेष बैठक में सर्वसम्मति से जस्विंदर सिंह सचदेवा (जे.वी. ज्वेलर्स) को बाजार शेखा चौक फुल्ला वाला शॉपकीपर्स एसोसिएशन का प्रधान चुना गया।

इस अवसर पर जस्विंदर सिंह ने सभी दुकानदारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे बाजार को साफ-सुथरा, सुंदर और अनुशासित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। बैठक के उपरांत सभी सदस्यों ने गुरुद्वारा शेखा बाजार में जाकर “सर्बत दे भले” की अरदास की।

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन नारंग, राजेश कोहली, जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के राकेश कपूर, जॉय मालिक, संजीव तलवार, रैंक बाजार एसोसिएशन, और होलसेल शू मर्चेंट एसोसिएशन के देविंदर सिंह मानचंदा व परवीन कुमार हौंडा मौजूद रहे।

सभी अतिथियों ने जस्विंदर सिंह सचदेवा और हरप्रीत सिंह को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुनील मैनी, अंकुश सुरी, गुलशन छाबड़ा, राहुल बाहरी, राजीव मुंजाल, वीनस गाबा, योगेश नंदा, रिशू चावला, जसपाल सिंह गुलाटी, अमित कुमार, सुभाष कोहली, इंद्रजीत सिंह सहित कई दुकानदार शामिल हुए।