जालंधर के मंत्री की हिंदू संगठनों ने बहिष्कार की महिम शुरू की, मां भगवती जागरण के पंडाल को तोड़ने वालों को बचाने के आरोप… सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल 

ऐसा आतंकवाद के दौर में नहीं हुआ जो मंत्री ने करवा दिया, हिंदू संगठन बर्दाश्त नहीं करेंगे

जालंधर (रोजाना भास्कर): जालंधर के वेस्ट हलके के मंत्री हिंदू संगठनों के नहाने पर है। हिंदू संगठनों ने मंत्री मोहिंदर भगत के बहिष्कार की मुहिम शुरू कर दी है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट हिन्दू विरोधी मंत्री मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे गूंज रहे हैं।

वायरल पोस्ट में हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि मां भगवती के जागरण को रुकवाने वाले गुंडे को बचाने वाले मंत्री का होगा बायकाट और जालंधर वेस्ट में जगह जगह होंगे रोष प्रदर्शन और बहिष्कार करेंगे।

हिंदू संगठनों ने कहा कि मंत्री का काम अटकाना, लटकाना और भटकाना, यह इनका परम सिद्ध अधिकार है जो बर्दाश्त नहीं है। मंत्री अपना कर्तव्य भूल बैठे हैं और गुंडो को पनाह देते हैं जो हिंदुओं के कार्यक्रमों को होने नहीं दे रहे।

गुंडो ने सिर्फ मां भगवती का पंडाल ही नहीं तोड़ा बल्कि मारपीट भी की और कार्यक्रम होने नहीं दिया। ऐसे लोगों का समाज से बहिष्कार करना ही धर्म है और जो उनके साथ देते हैं उन्हें भी हिंदू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।