जालंधर के वार्ड नं 20 में खिलेगा कमल, आप और बीजेपी में कड़ा मुकाबला; कांग्रेसी उम्मीदवार मुकाबले से पहले मैदान से बाहर

BJP उम्मीदवार हरजीत सिंह को भारत नगर, गुरुनानकपुरा ,कमल विहार ,एकता नगर से मिला भरपूर समर्थन; कांग्रेस उम्मीदवार की रणनीति धरी रह जाएगी

जालंधर रोज़ाना भास्कर (बयूरो): जालंधर में नगर निगम चुनाव का प्रचार लगभग थम गया है। उससे पहले किसी प्रत्याशी ने डोर टू डोर प्रचार किया तो किसी ने रोड शो निकाला।इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वार्ड-20 से उम्मीदवार हरजीत सिंह ने भारत नगर, गुरुनानकपुरा ,कमल विहार ,एकता नगर , सतनाम नगर और सूर्य़ा एंक्लेव रेजीडेंट में डोर टू डोर प्रचार किया जहां उन्हें भरपूर समर्थन मिला व एक ही नारा सभी ने लगाया कि अब की बार खिलेगा कमल इलाकंजवासियों ने कहा कि इस बार केंद्र सरकार के प्रतिनिधि को जिताएंगे ताकि बढ़िया प्रोजेक्ट वार्ड में आ सके और वार्ड का विकास किया जा सके।

दूसरी ओर आम मादमी पार्टी से उम्मीदवार मनमोहन राजू भी बीजेपी को पूरी टक्कर दे रहे है, BJP और आम आदमी की इस दौड़ में कांग्रेसी उम्मीदवार पहले ही मैदान से बाहर नजर आ रहे हैं

वार्ड नं 20 में जहा कुछ लोग बीजेपी को लाना पसंद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग आम आदमी पार्टी के हक में प्रचार कर रहे हैं , लोगो का कहना बीजेपी से हरजीत सिंह को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया है। कांग्रेसी उमीदवार मुकाबले में नहीं है।