जालंधर को मिलने जा रहा 18 साल पुराना तोहफा: बलटर्न पार्क स्पोर्ट्स हब प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

जालंधर (रोजाना भास्कर): जालंधरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्षों से अधर में लटका बलटर्न पार्क स्पोर्ट्स हब प्रोजेक्ट अब आखिरकार धरातल पर उतरने जा रहा है। मेयर विनीत धीर और कमिश्नर गौतम जैन की लगातार मेहनत और एलपीयू के चांसलर व राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल की राजनीतिक सक्रियता रंग लाई है। सरकार ने इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है।

गौरतलब है कि 6 जनवरी 2022 को नगर निगम ने चंडीगढ़ स्थित कंपनी एएस एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को यह प्रोजेक्ट 12 महीने में पूरा करने के लिए सौंपा था, लेकिन कंपनी केवल चारदीवारी तक ही सीमित रह गई।

निर्धारित समय सीमा समाप्त होने पर टेंडर रद्द कर दिया गया। इसके बाद मेयर धीर और कमिश्नर जैन ने इस प्रोजेक्ट को पुनः जीवित करने के लिए कई अहम बैठकें कीं और अंततः सरकार की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई।

इस परियोजना के तहत क्रिकेट स्टेडियम, एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, 7-साइड फुटबॉल ग्राउंड, बहुउद्देशीय इनडोर स्पोर्ट्स हॉल, योग शेड, स्केटिंग रिंक, साइकिल ट्रैक और जॉगिंग ट्रैक जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। 2016 में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत घोषित यह परियोजना अब पूरे शहर के लिए गौरव का प्रतीक बनने जा रही है।

अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो बहुत जल्द जालंधर के नागरिकों को एक आधुनिक और बहुपराकारी स्पोर्ट्स हब की सौगात मिलने वाली है, जो न केवल युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करेगा, बल्कि शहर की पहचान को भी एक नया आयाम देगा।