जालंधर ग्रेनेड अटैक: BJP नेता के घर NIA की कार्रवाई, आरोपी के साथ सीन रीक्रिएट

जालंधर (रोजाना भास्कर): जालंधर में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की जांच के तहत NIA की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। टीम के साथ हमले का आरोपी भी मौजूद था, जिसे हथकड़ी में लाया गया था।

कालिया के करीबी राजीव वालिया ने बताया कि दिल्ली नंबर की गाड़ी में आई टीम ने सिर्फ 3-5 मिनट में बाहर से जांच की और चली गई। गौरतलब है कि इस हमले की जिम्मेदारी ISI से जुड़े आतंकी पासियां ने ली थी।