जालंधर नगर निगम चुनाव: 85 सीटों के नतीजे, आप बहुमत से पांच सीट दूर रह गई, दिग्गज चुनाव हारे…राजा-बंटी-भाटिया को बड़ा झटका 

आप को 85 में से 38, कांग्रेस को 25, भाजपा को 19, बसपा एक और दो पर आजाद जीते

जालंधर (रोजाना भास्कर) : जालंधर में आम आदमी पार्टी की लहर देखने को मिली लेकिन वह बहुमत से सिर्फ पांच सीट पीछे रह गई। महानगर जालंधर के 85 वार्ड में से आप पार्टी ने 38 पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही। कांग्रेस ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि बीजेपी को 19 सीटों से संतोष करना पड़ा।

यहां अब तक 2 आजाद उम्मीदवार भी जीते हैं और एक सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई है। जालंधर में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी। ठंड के बावजूद लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। शुरुआत में भले ही मतदान प्रतिशत कम रहा हो, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदाताओं में वोट डालने की होड़ मच गई और मतदान प्रतिशत में भी उछाल देखने को मिला।