जालंधर-पठानकोट हाईवे पर दर्दनाक हादसा में एक की मौत, तेज रफ्तार वरना कार के उड़े परखच्चे 

रोजाना भास्कर, जालंधर। वीरवार तड़के सुबह जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना मकसूदां के अधीन गांव रायपुर रसूलपुर के नजदीक एक तेज रफ्तार वेरना कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया।

हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।