जालंधर पुलिस की बड़ी कामयाबी: विजय ज्वेलर्स लूटकांड का पर्दाफाश, तीन लुटेरे और एक सहयोगी राजस्थान से गिरफ्तार, पूछताछ जारी 

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भार्गो कैंप में सुनार की दुकान पर हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात को सुलझाते हुए तीन लुटेरों और उनके सहयोगी को अजमेर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी वारदात के बाद राजस्थान भाग गए थे, जहां एक शेल्टर वर्कर ने उन्हें शरण दी थी।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि शिकायतकर्ता अजय कुमार, निवासी अवतार नगर, ने 30 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह करीब 10 बजे तीन हथियारबंद लोग उसकी विजय ज्वेलर्स दुकान में घुसकर लूटपाट कर फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों की अगुवाई में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें एडीसीपी जयंत पुरी, विनरत मिथ गिल, और एसीपी भभगीत मिथ समेत सीआईए स्टाफ, स्पेशल सेल और थाना भार्गो कैंप की टीमें शामिल थीं।

टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और खुफिया जानकारी के आधार पर जांच की। पता चला कि आरोपी वारदात के बाद अजमेर जिले के पुष्कर क्षेत्र में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस ने गौरव पुत्र कमल सिंह निवासी हाथी बाटा, अजमेर के ठिकाने से सभी आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी

1. करण उर्फ करण बच्चा पुत्र बलदेव सिंह निवासी भार्गो कैंप, जालंधर

2. कुशल उर्फ रिंकू पुत्र रामलाल निवासी भार्गो कैंप, जालंधर

3. गगन पुत्र स्वर्गीय दिवाकर पासवान निवासी भार्गो कैंप, जालंधर

4. गौरव पुत्र कमल सिंह निवासी हाथी बाटा, अजमेर (राजस्थान)

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी कुशल और करण के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास, लूट और एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि जालंधर पुलिस शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

#JalandharPolice #CrimeNews #GoldShopRobbery #AjmerArrest #PunjabPolice #BhargoCamp #BreakingNews #JalandharCrime