जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की CIA स्टाफ टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 पिस्टल (.32 बोर) और 06 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की गई, जिसमें CIA स्टाफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को काबू किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहन कल्याण और रोशन सारकी उर्फ नेपाली के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामला दर्ज है।

फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ जारी है। जालंधर पुलिस ने दोहराया है कि शहर में कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

#JalandharPolice #BigAction #CIAStaff #ArmsAct #IllegalWeapons #PunjabPolice #CrimeNews #LawAndOrder #PublicSafety