जालंधर में आंधी-तूफान का कहर: तिरंगे का पोल गिरने से बाइक सवार घायल

जालंधर (रोजाना भास्कर): शनिवार शाम 6:30 बजे तेज आंधी और बारिश ने शहर में भारी तबाही मचाई। कंपनी बाग चौक में तिरंगे का पोल एक बाइक सवार पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज हवाओं से कई इलाकों में पेड़ गिर गए और बिजली सप्लाई बंद हो गई। नामदेव चौक पर जूडियो मॉल के पास निर्माण सामग्री गाड़ियों पर गिर गई, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। मौसम की मार से गर्मी में राहत तो मिली, लेकिन नुकसान भी काफी हुआ है। वहीं शहर के एक अन्य इलाके में पूरा सोलर पैनल उड़कर गली में आ गिरा और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।