रोजाना भास्कर (जालंधर।): भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को जालंधर में भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला से आरंभ होकर भगवान वाल्मीकि चौक, श्रीराम चौक, लव-कुश चौक, भगत सिंह चौक, माई हीरां गेट, पटेल चौक और बस्ती अड्डा चौक से होते हुए पुनः अली मोहल्ला में संपन्न होगी।
शहरभर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है। शोभायात्रा मार्ग को आकर्षक लाइटों और फूलों से सजाया गया है। विभिन्न संस्थाओं और समाज सेवकों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। वहीं, इस अवसर पर शहर के सरकारी व निजी स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए विस्तृत रूट प्लान जारी किया है। शोभायात्रा के चलते सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक शहर के 22 प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इनमें अंबेडकर चौक, भगत सिंह चौक, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, माई हीरां गेट, जीपीओ चौक, स्काईलार्क चौक, टांडा फाटक और शक्ति नगर टी-पॉइंट समेत अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं।
एडीसीपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे आज वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें और ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क करें।