जालंधर (रोजाना भास्कर) जालंधर नगर निगम में आम आदमी पार्टी AAP का राज शुरू होगा, जिसके लिए खेला शुरू हो गया है। नगर निगम में मेयर बनने की अटकलें अब आम आदमी पार्टी की दूर होती नज़र आ रही है।
वार्ड नंबर 65 से पूर्व डिप्टी मेयर को हराने वाली कांग्रेस की पार्षद प्रवीन वासन ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है तो वहीं वार्ड 81 से आज़ाद उम्मीदवार सीमा ने भी आप का हाथ थाम लिया है।