जालंधर, रोजाना भास्कर। जालंधर में हिंदू संगठनों की सतर्कता से गौ-तस्करी का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ से जम्मू-कश्मीर की ओर जा रहे एक ट्रक को पठानकोट चौक के पास घेराबंदी कर रोका गया।

ट्रक में गायों को क्रूरता से भरकर ऊपर तिरपाल से ढका गया था, ताकि किसी को शक न हो। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है।

हिंदू संगठनों ने मामले से जुड़े पूरे तस्करी नेटवर्क की गहन जांच की मांग की है।
#Jalandhar #Gaushala #CowSmuggling #GauRaksha #PunjabNews #PathankotChowk #AnimalCruelty #PoliceAction #BreakingNews














