जालंधर में चचेरे भाई ने युवक की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में दहशत; रामामंडी में मारी थी गोली 

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब के जालंधर शहर में एक बार फिर हत्या की वारदात ने लोगों को दहला दिया है। अर्बन एस्टेट फेज-1 की लेबर कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक युवक को उसके ही चचेरे भाई ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जो अचानक बढ़ गया और आरोपी ने गुस्से में आकर पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना सात की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। गौर करने वाली बात यह है कि दिवाली की रात रामामंडी में भी एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी, और अब एक और कत्ल से शहर में दहशत का माहौल है।