रोजाना भास्कर (जालंधर): मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 7 अवैध हथियार बरामद किए हैं। यह गैंग अंतरराज्यीय नेटवर्क के जरिए ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई में शामिल था।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई नशे और हथियारों के प्रसार पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।