जालंधर में तड़के मुठभेड़: हथियार सप्लाई करने आए गैंगस्टर पम्मा को पुलिस ने किया घायल, बड़ा आपराधिक इतिहास उजागर

जालंधर (रोजाना भास्कर)। सोमवार तड़के जालंधर देहात पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच आदमपुर के कालडा मोड़ पर सनसनीखेज मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान गैंगस्टर परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को गोली लग गई, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

एसएसपी हरविंदर विर्क खुद मौके पर पहुंचे और ऑपरेशन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 5:50 बजे क्राइम ब्रांच की टीम ने आदमपुर-मेहतियाना रोड पर विशेष नाकाबंदी की थी। इस दौरान मेहतियाना की ओर से आ रही एक बोलेरो कैंपर को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने बैरिकेड्स तोड़ते हुए भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं।

पुलिस ने आत्मसमर्पण की कई चेतावनियाँ दीं, लेकिन संदिग्ध लगातार फायरिंग करता रहा। अपनी और टीम की सुरक्षा के लिए एएसआई परमिंदर सिंह ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पम्मा के बाएं पैर में गोली लग गई।

गैंगस्टर का प्रोफाइल: परमजीत सिंह उर्फ पम्मा

निवास: गांव बिंजो, थाना महलपुर, जिला होशियारपुर

आपराधिक इतिहास: 19 संगीन मामले दर्ज, जिनमें चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, अपहरण और साजिश शामिल हैं।

बरामदगी: दो पिस्तौल (.32 बोर), चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोल, 15 ग्राम हेरोइन, चोरी की बोलेरो पिकअप (फर्जी नंबर प्लेट सहित)।