जालंधर में तीन नाबालिग लड़कियाँ लापता: तीन थानों में फैली दहशत, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कमिश्नरेट पुलिस के तीन अलग-अलग थानों—थाना-8, थाना सदर और बस्ती बावा खेल—से तीन नाबालिग युवतियों के लापता होने की शिकायतें दर्ज हुईं।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटियाँ अचानक घर से गायब हो गईं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला दादा कॉलोनी का है, जहां राम अचल ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी लापता है। पुलिस ने बयान दर्ज कर उसे ढूंढने के लिए टीमें रवाना कर दी हैं।

दूसरा मामला थाना सदर क्षेत्र के सतनाम कॉलोनी का है, जहां सुनीता पत्नी संतोष कुमारी ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के गायब होने की शिकायत की।

तीसरे मामले में बस्ती बावा खेल निवासी सन देव कुमार महतो ने आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपनी बातों में फंसाकर अपने कब्जे में रखा हुआ है।

पुलिस तीनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। शहर में हाल ही में 13 वर्षीय लड़की की हत्या के बाद पहले से ही तनाव और आक्रोश बना हुआ है, ऐसे में तीन लड़कियों के लापता होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़ में आएंगे और लड़कियों को सुरक्षित ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

#Jalandhar #CrimeAlert #MissingChildren #BastiBawaKhel #ThanaSadar #Thana8 #BreakingNews #CityUpdate #JalandharNews #MissingGirls #PunjabPolice