जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर के भार्गव कैंप इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े ज्वेलर की दुकान पर लूट की बड़ी वारदात सामने आई। तीन नकाबपोश लुटेरे विजय ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और पिस्टल तानकर मालिक के बेटे को धमकाते हुए गहने और नकदी लूट ले गए। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
अंदर घुसते ही पिस्टल ताटनी, काउंटर तोड़ा
दुकानदार विजय के बेटे के अनुसार, जैसे ही उसने दुकान खोली, तीन लुटेरे हथियारों के साथ अंदर घुस आए। एक लुटेरे ने तेजधार हथियार से काउंटर का शीशा तोड़ दिया, जबकि बाकी दो लुटेरे गहने और नकदी समेटने लगे। उन्होंने युवक को धमकाया और तिजोरी खुलवाकर बैग में पैसे भर लिए।

सिर्फ 2 मिनट में की पूरी वारदात
महज दो मिनट में लुटेरों ने दुकान से करीब 2 लाख रुपए नकद और सोने के गहने लूटे। विरोध करने पर उन्होंने दुकानदार के बेटे से हाथापाई भी की। वारदात के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए, जबकि युवक ने शोर मचाकर आसपास के दुकानदारों को बुलाया, लेकिन तब तक वे निकल चुके थे।

इलाके में दहशत, व्यापारियों में रोष
घटना के बाद पूरे बाजार में दहशत और गुस्सा फैल गया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि लुटेरों ने पहले दुकान की रेकी करके योजना के तहत वारदात की। सुनियारा बाजार के ज्वेलर्स ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, तो वे दुकानें बंद कर प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस ने जांच शुरू की
सूचना मिलते ही भार्गव कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
जालंधर में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में 2 लाख की लूट को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।














