जालंधर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर लूट! तीन लुटेरे 850 ग्राम सोना और नकदी लेकर फरार, पुलिस ने की पहचान

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर के भार्गव कैंप मेन बाजार में सोमवार को विजय ज्वैलर्स की दुकान पर हुई हथियारबंद लूट से हड़कंप मच गया। तीन लुटेरे गन प्वाइंट पर दुकानदार को धमकाकर 850 ग्राम सोने के गहने और 2.25 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर ली है। लुटेरों के नाम कुशल, करण और गगन बताए जा रहे हैं, जो थाना भार्गव कैंप क्षेत्र के ही निवासी हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला रंगदारी विवाद से जुड़ा हुआ हो सकता है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले भी दुकानदार से रंगदारी की मांग की थी और इस बार पैसा न देने पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की गई।

घटना के बाद सामने आई सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी कपड़े और बैग बदलकर पैदल इलाके से निकलते हुए नजर आए। जांच में पता चला कि लुटेरे पैदल ही आए और गए, और अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वे कैंप से बाहर कहां छिपे हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी, जबकि इस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।