जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): करतारपुर की काला खेहड़ा कॉलोनी में पुरानी रंजिश का खौफनाक रूप सामने आया, जब कार सवार हमलावरों ने मोटरसाइकिल पर जा रहे दो भाइयों पर अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
इस हमले में हरपाल उर्फ रोमी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे दो गोलियां लगी हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल करतारपुर पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जालंधर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर शाम हरपाल उर्फ रोमी अपने भाई के साथ बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। जैसे ही वे कॉलोनी के मोड़ पर पहुँचे, तभी कार में सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
गोलियों की बौछार के बीच दोनों भाई मोटरसाइकिल से गिर पड़े। हमलावर मौके से फरार हो गए।
परिजनों के अनुसार रोमी गोवा में सैलून का काम करता है और कुछ दिन पहले ही घर आया था। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमनदीप सिंह मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि “एक युवक को गोली लगने की पुष्टि हुई है, मामले की जांच जारी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”
यह घटना शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
#JalandharNews #KartarPurFiring #CrimeAlert #PunjabUpdates #BreakingNews #LawAndOrder #PoliceInvestigation














