जालंधर में दो लड़कों ने लुधियाना की युवती के साथ किया गैंगरेप, किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दी; केस दर्ज

लुधियाना/जालंधर (रोजाना भास्कर): लुधियाना की लड़की को जालंधर बुलाकर गैंगरेप की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक लुधियाना की टिब्बा थाने के एरिया में रहती युवती ने राहुल नामक के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि जालंधर के पास एक होटल में राहुल और उसके साथी ने मिलकर गैंगरेप किया है। दोनों ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दे वहां फरार हो गए।

वहीं टिब्बा थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती उसकी गली में रहने वाली निशा के भाई राहुल से हो गई थी। राहुल अक्सर उससे फोन पर बात करता था। अगस्त 2024 में राहुल अपनी बहन के घर आया था।

एक रात उसने लड़की को घर के सामने खेतों में बुलाया और वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि 1 मार्च 2025 को राहुल ने उसे दोबारा मिलने के लिए बुलाया।

वह बस्ती जोधेवाल चौक पर उससे मिलने गई, जहां राहुल अपने मोटरसाइकिल पर आया और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति सुनील भी था। दोनों आरोपी उसे जालंधर के पास स्थित एक होटल में ले गए।

वहां दोनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना टिब्बा की पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा।