जालंधर में नगर कीर्तन से पहले गुरु पर्व को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन

आमजन को सलाह: असुविधा से बचने के लिए सुझाए गए रूट डायवर्जन का पालन करें

 

जालंधर गुरु पर्व के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने शहर भर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की है। : प्रातः काल 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक। वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होने पर कुछ मार्ग सामान्य यातायात तक सीमित रहेंगे। मोड़ों के साथ मुख्य चौराहे: नगर कीर्तन जुलूस गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होकर एसडी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फैंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर तक। चौक, खिंगरा गेट, गुरु सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, भगवान बाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंदिर चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान बाल्मीकि चौक, रणक बाजार, मिलाप से गुरु चौक दीवान अस्थान होते हुए सेंट्रल पर समाप्त होगी। शहर।

 

* *अन्य प्रमुख डायवर्जन बिंदु:*

1. मदन फ्लोर मिल चौक

2. अलास्का स्क्वायर

3. टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन

4. एकहैरी ब्रिज दामोरिया ब्रिज

5. किशनपुरा रोड, रेलवे फाटक

6. दोआबा चौक

7. पटेल चौक

8. वर्कशॉप चौक

9. कपूरथला चौक

10. चिक चिक चौका

11. लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़

12. फुटबॉल स्क्वायर

13. टी-प्वाइंट शक्ति नगर

14. नकोदर चौक

15. स्काईलार्क स्क्वायर

16. प्रीत होटल मोर

17. मखदूमपुरा स्ट्रीट

18. प्लाजा चौक

19. कंपनी बाग चौक

20. मिलाप चौक

21. शास्त्री मार्केट चौक

 

आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे सुगम यात्रा सुनिश्चित करने और देरी से बचने के लिए अपने मार्गों की पहले से योजना बनाएं।