जालंधर में नशा तस्करों पर प्रशासन का प्रहार, राज नगर में अवैध मकान पर चला पीला पंजा

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर के बस्ती बावा खेल स्थित राज नगर इलाके में प्रशासन ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात तस्कर नरिंदर कुमार उर्फ बाबा के अवैध रूप से बने मकान को गिराने की कार्रवाई शुरू की। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में यह एक्शन लिया गया।

बताया जा रहा है कि नगर निगम की ओर से आरोपी को पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर पुलिस सुरक्षा के बीच पीला पंजा चलाया गया। कार्रवाई के समय मकान पर ताला लगा हुआ था।

मौके पर एसीपी आतिश भाटिया और थाना बस्ती बावा खेल के एसएचओ पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। एसीपी ने बताया कि नगर निगम द्वारा संभावित अप्रिय स्थिति से बचाव के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी गई थी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि नरिंदर कुमार उर्फ बाबा के खिलाफ कुल 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें 5 एनडीपीएस एक्ट और 9 एक्साइज एक्ट के तहत केस शामिल हैं।

एसीपी के अनुसार, यह मकान कथित तौर पर अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार से अर्जित धन से बनाया गया था। सरकार की “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहिम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

#Jalandhar #BastiBawaKhel #RajNagar #AntiDrugCampaign #WarAgainstDrugs #IllegalConstruction #YellowClaw #PunjabPolice #MunicipalCorporation