रोजाना भास्कर, जालंधर: “नशे के खिलाफ युद्ध” अभियान के तहत जालंधर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुर्ज हसन गांव के कुख्यात नशा तस्कर सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा द्वारा कब्जाई गई 30 मरला पंचायती जमीन को मुक्त करवा लिया।
इस जमीन पर आरोपी ने दो मंजिला अवैध इमारत बना रखी थी, जिसका इस्तेमाल नशा तस्करी के लिए किया जा रहा था।
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों और डीएसपी सरवन सिंह बल की निगरानी में बिलगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह की टीम ने नायब तहसीलदार नूरमहल की मौजूदगी में इस इमारत को गिरवाकर जमीन पंचायत और बीडीपीओ कार्यालय को सौंप दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुरिंदर सिंह के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 3 केस दर्ज हैं, साथ ही उसके खिलाफ मारपीट के भी 3 मामले हैं। वह लंबे समय से नशा बेचने का अवैध धंधा चला रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।