जालंधर में पंजाब स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू, सीपी स्वपन शर्मा ने किया उद्घाटन 

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, फाइनल 2 दिसंबर को होगा

खिलाड़ियों के विकास और अनुशासन में मदद करते हैं खेल- सीपी स्वपन शर्मा

रोजाना भास्कर 

जालंधर। पंजाब स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 आज जालंधर के प्रसिद्ध रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में शुरू हो गई। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन, जालंधर द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप 2 दिसंबर तक चलेगी। इस चैंपियनशिप में राज्य के करीब 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शनिवार को जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। दर्शकों को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने व्यक्ति के विकास में खेल की भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक सहनशक्ति के बारे में हैं, बल्कि वे व्यक्तिगत विकास, अनुशासन, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प को भी मजबूत करते हैं।” इस अवसर पर उन्होंने स्टेडियम को खेल सुविधा के रूप में विकसित करने के लिए डीबीए जालंधर की पूरी टीम को बधाई दी। चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए डीबीए के सदस्य सचिव और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रीतिन खन्ना ने मीडिया को बताया कि उद्घाटन समारोह में पंजाब से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

इन खिलाड़ियों में जालंधर से मान्या रल्हन, दिव्यम सचदेवा, मृदुल झा को उनकी उपलब्धियों के लिए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा ‘थॉमस कप’ जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच एस. विजयदीप सिंह और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन राठी को भी सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिसंबर में बेंगलुरु में होने वाली नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा।

इस समारोह में पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश खन्ना, संदीप रिणवा, चितरंजन बंसल, नरेश बुधिया, अनिल भट्टी, शमशेर ढिल्लो, विशाल रल्लन और धीरज शर्मा भी उपस्थित थे। जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए प्रायोजकों घनश्याम स्वीट्स और विक्टर को धन्यवाद दिया।