जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब के जालंधर में स्थित केएमवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल की प्रिंसिपल को धमकी भरा ई-मेल मिलने के तुरंत बाद प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए पूरे स्कूल को खाली करवा दिया और छात्रों को समय से पहले छुट्टी दे दी गई।

धमकी की सूचना मिलते ही प्रिंसिपल ने पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसर की गहन जांच शुरू कर दी।
छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों को फोन कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए बच्चों को तुरंत स्कूल से ले जाने के निर्देश दिए गए। सामान्य तौर पर स्कूल की छुट्टी दोपहर 2:30 बजे होती है, लेकिन इमरजेंसी के चलते पहले ही छुट्टी घोषित कर दी गई।
मौके पर पहुंचे एसीपी ने बताया कि धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अन्य स्कूलों को भी इसी तरह के धमकी भरे मेल मिलने की जानकारी सामने आई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम को तुरंत जांच में शामिल किया गया है और मेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
फिलहाल स्कूल और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
केएमवी के बाद अब शिव ज्योति और सेंट जोसेफ स्कूल को करवाया गया खाली, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर कुछ देर में प्रेस वार्ता करेंगे। स्कूलों को धमकी भरे मैसेज और चुनाव मतदान को लेकर बात की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल को भी बम से उड़ने की धमकी मिली है। पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करवा दिया है और डेडीकेटिंग कर बम निरोधक दस्ता तलाशी ले रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक जालंधर के मशहूर एपीजे स्कूल के साथ मेयर वर्ल्ड स्कूल में भी छुट्टी कर दी गई है। स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा को लेकर बच्चों को घर भेज दिया।
#BreakingNews #JalandharNews #KMVSchool #BombThreat #SchoolAlert #PunjabNews #PoliceAction #CyberTeam #SecurityAlert














