जालंधर में बड़ा खुलासा: इंस्पेक्टर भूषण पर महिला व बच्ची से छेड़छाड़ और रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के लिए शुरू हुई रेड

जालंधर (रोजाना भास्कर): फिल्लौर थाने के एसएचओ भूषण कुमार पर गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सोशल मीडिया पर भूषण कुमार की महिला और नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकतों और बातचीत से जुड़ी ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क की अगुवाई में देर रात केस दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि भूषण कुमार के खिलाफ 504 सीआरपीसी, 334/14-10-2025, 75(1) बीएनएस, 67(D) पुलिस एक्ट और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी है।

मामले में महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली ने भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने एसएसपी को नोटिस जारी कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 13 नवंबर को दोनों पक्ष महिला आयोग के सामने पेश हुए, जहां पीड़िताओं ने अपने सबूत और रिकॉर्डिंग्स पेश कीं। रिकॉर्डिंग्स सुनने के बाद राजलाली ने भूषण को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि “वर्दी की आड़ में महिलाओं का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

महिला आयोग ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर एसएचओ भूषण दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, भूषण कुमार ने मीडिया से दूरी बनाते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।