जालंधर में सख्त कार्रवाई: बंसल स्वीट्स शॉप पर चला नगर निगम का बुलडोज़र

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जवाहर नगर मार्केट में स्थित मशहूर बंसल स्वीट्स शॉप पर आज नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हिस्से को ढहा दिया। एमटीपी मेहरबान सिंह और एटीपी रविंदर कुमार के नेतृत्व में निगम टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दुकान के उस हिस्से पर बुलडोज़र चलाया, जिस पर नाजायज़ कब्ज़ा और अवैध निर्माण पाया गया था।

अधिकारियों के अनुसार, दुकान ने सड़क और पार्किंग एरिया तक विस्तार कर रखा था। कार्रवाई के दौरान मालिक ने विरोध भी जताया, लेकिन निगम का एक्शन जारी रहा। नगर निगम ने स्पष्ट संदेश दिया कि शहर में किसी भी तरह का अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

#JalandharNews #BansalSweets #NagarNigamAction #IllegalConstruction #PunjabUpdates