जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय युवक अभिजीत की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसे उपचार के लिए जोशी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां बाजू की सर्जरी को डॉक्टरों ने सफल बताया, लेकिन देर रात उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिजीत पुत्र धर्मिंदर, निवासी मखदूमपुरा के रूप में हुई है।

परिजनों ने जोशी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना नंबर 2 में शिकायत दर्ज करवाई है। परिजनों की मांग है कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जाए और जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई हो।
वहीं अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#JalandharNews #HospitalNegligence #YouthDeath #RoadAccident #JoshiHospital #PunjabNews #BreakingNews #PoliceAction














