जालंधर (रोजाना भास्कर ब्यूरो): जालंधर में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय स्थित एसडीएम दफ्तर जालंधर-1 में तैनात चौकीदार आनंद किशोर के साथ सनसनीखेज वारदात सामने आई है। देर रात दो युवकों ने उसके बेटे के एक्सीडेंट का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गए और फिर चहेडू पुल के पास अगवा कर बेरहमी से मारपीट की।

हमलावर आनंद को अधमरी हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए। पूरी रात बेहोशी की हालत में पड़े आनंद किशोर को सुबह एक राहगीर ने देखा और परिवार को सूचना दी।
परिजन उसे तुरंत जालंधर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से घटना स्थल फगवाड़ा क्षेत्र में होने के कारण उसे फगवाड़ा सिविल अस्पताल रैफर किया गया।
डीसी ऑफिस क्लास फोर इम्प्लाइज यूनियन के प्रधान अमरजीत सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
#Jalandhar #DCOffice #Kidnapping #BrutalAssault #SDMOffice #CrimeNews #PunjabPolice #JusticeForAnandKishor













