जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर के न्यू गुरु अमरदास नगर (वार्ड-2) में गुरुवार शाम सीवरेज सफाई के दौरान बड़ा विवाद हो गया। पार्षद आशु शर्मा ने सुपर सक्शन मशीन बुलाकर सफाई शुरू करवाई थी, लेकिन इसी बीच चुनाव हार चुके आप नेता ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाने की कोशिश की। इसके चलते दोनों के बीच तीखी बहसबाजी हो गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।

आरोप है कि आप नेता के साथ आए युवक ने पार्षद पर पिस्तौल तान दी, जिसके बाद पार्षद ने आत्मरक्षा में उसका हाथ झटका, जिससे लोडेड पिस्तौल नीचे गिर गई। गनीमत रही कि गोली नहीं चली और बड़ा हादसा टल गया। बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना-1 के एसएचओ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। इस दौरान सामने आए सीसीटीवी फुटेज में गली में भारी भीड़ और दोनों पार्टियों के वर्करों की गर्मागर्म बहस दिखाई दे रही है।

स्थानीय लोगों ने भी काम में रुकावट डालने पर आपत्ति जाहिर की और कहा कि सफाई जैसे जरूरी कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
पार्षद आशु शर्मा का कहना है कि शुक्रवार सुबह दोबारा मशीन बुलाकर सफाई पूरी करवा दी गई है, जबकि पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
#PunjabNews #JalandharUpdates #CrimeAlert #PoliticalTension #SewerCleaning #CityIssues #JalandharNews #PoliticalClash #AAP #Congress #SewerageIssue #PunjabPolice #BreakingNews #LocalUpdates














