जालंधर में 16 साल की लड़की से दुष्कर्म, सोशल मीडिया फ्रेंड युवती ने शादीशुदा व्यक्ति से करवाई दोस्ती

बीमार हुई तो चेकअप में प्रेग्नेंट होने का पता चला, केस दर्ज़

रोजाना भास्कर (जालंधर): नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा संग रेप मई महीने में हुआ था और वह प्रेग्नेट हुई तो मां को पता चला। थाना-7 में पीड़िता की मां की शिकायत पर स्नैप चैट पर दोस्त बनी हरमन और दुष्कर्म के आरोपी कर्ण के खिलाफ मंगलवार को रेप का केस दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों ट्रेस करने के लिए फॉरेंसिक जांच में जुटी है। पुलिस को पीड़ित फैमिली ने कर्ण और हरमन का मोबाइल नंबर दिए हैं। पुलिस उनका रिकॉर्ड निकलवा रही है।

बेटी संग थाना-7 में आई 40 साल की महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनकी बेटी 16 साल की है और नौवीं कक्षा में पढ़ती है। स्नैप चैट के जरिये उसकी बेटी की दोस्ती हरमन से हो गई थी। दोनों अच्छी दोस्त बन गईं तो अपना-अपना मोबाइल नंबर शेयर कर लिया था।

कर्ण इस बीच हरमन ने उसकी बेटी का नंबर को दे दिया। उसने उसकी बेटी को कॉल करनी शुरू कर दी। बेटी को झांसे में लेकर 24 मई को कॉल करके बस अड्डे के पास एक मॉल में बुलाया। वहां पर बेटी को कर्ण और हरमन मिले थे।

मॉल में उसकी बेटी को खाने-पीने को दिया तो उसके बाद बेटी को कुछ नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। बेटी कुछ दिन से ठीक नहीं थी। इसलिए वह उसे अस्पताल ले गई। वहां पता चला कि बेटी प्रेग्नेंट है। बेटी ने पूरा घटनाक्रम उनके आगे बयां कर दिया।

मां ने कहा कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाला कर्ण शादीशुदा है और एक साजिश के तहत उनकी बेटी को दोस्ती के जाल में फांसकर हरमन ने रेप करवाया है। पुलिस की जांच में यह बात आ रही है कि कर्ण पहले भी ऐसे ही विवाद से जुड़ा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल

जालंधर थाना 8 के अधीन आते सोढल रोड पर स्थित बस्ती भूरे खां में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने मामला दर्ज करके बुधवार को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई थी, लेकिन अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि दो दिन पहले आरोपी विजय कुमार ने 5 वर्षीय बच्ची को किडनैप कर अपने घर के बाथरूम में ले गया था और वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था तभी बच्ची की मां ने पड़ोसियों की मदद से उसे रंगे हाथ काबू कर लिया। इसके बाद उसकी जमकर छित्तर परेड की गई। जिसके बाद थाना 8 की पुलिस को सूचित किया गया।